Soorma: Sandeep Singh Real Life story| Diljeet Dosanjh| Taapsee Pannu | वनइंडिया हिंदी

2018-06-11 1

Soorma is an upcoming Biopic of Sandeep Singh. Sandeep Singh is an Indian Professional Hockey Player. He Captained Indian team in 2009 and won Sultan Azlan shah Hockey Tournament after a gap of 13 years. This movie shows the Journey of a legendary Player who once fought a battle with life after hitting a bullet in 2006. Sandeep Singh is India's best Drag Flicker. People also know him with a name of Flicker Singh.

सोमवार को फिल्म सूरमा का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये फिल्म भारत के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है. दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में संदीप सिंह का रोल निभा रहे हैं. तो वहीं, तापसी पन्नू उनकी हरजिंदर कौर का. फिल्म में संदीप सिंह की संघर्ष, लगन और भारत का नंबर एक ड्रैग फ्लिकर बनने तक के सफर को दिखा गया है. इस फिल्म में संदीप सिंह की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी. लेकिन तब तक फिल्म का इंतजार क्यों करें. चलिए, हम आपको बताते हैं क्या सूरमा की असल कहानी?